मेरी हार्दिक इच्छा थी कि मेरे जनपथ के ग्रामीण अंचल का युवा वर्ग गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्राप्त करके आगे बढ़ें जिससे देश दुनिया में मेरे जनपथ एवं क्षेत्र का नाम रोशन हो सके | मैं तो यह नहीं कर सका परन्तु परिवार जानो के प्रयासों से गुणवत्तपूर्ण शिक्षा संस्थान के सहयोग से कार्य तो कर ही सकते, और जो हमने सपना देखा सकता था वह निश्चित रूप से भविष्य में साकार होंगे | इसी आशा के साथ हम आपके सतत सहयोग का आकांशी , आपके ही परिवार का सदस्य हूँ |
श्री सत्ती सिंह गौर
(हमारे प्रेरणा स्रोत )
More About Collge